झारखण्‍ड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट JAC अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह और राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 17 जुलाई की  शाम 4.40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित कर दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष के अलावा अन्य बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। छात्रों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.inic.in और jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में लगभग 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्‍ट जारी किया गया। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर तथा अन्‍य जानकारियों की जरूरत होगी। रोल नंबर छात्रों के एडमिट कार्ड पर मौजूद रहता है।

Jharkhand Board JAC 12th Result 2020 LIVE: Check Here

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्‍येक विषय में कम से कम 35 पर्सेंट नंबर स्‍कोर करने होते हैं। पिछले साल 2019 में, राज्य में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्‍ट क्रमशः 79.97%, 70.44% और 57.01% रहा था। लड़कियों का रिजल्‍ट तीनों स्‍ट्रीम में लड़को से बेहतर रहा था। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट रहने की उम्‍मीद है। जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्‍ट नहीं होंगे, वे निर्धारित फीस जमा कर रीइवेल्‍युएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Board 12th Result 2020 LIVE: Check Here

Live Blog

10:28 (IST)18 Jul 2020
ऐसा रहा इस साल 10वीं का रिजल्ट

इस बार 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. पास होने वाले स्टूडेंट्स में लड़कों का पास प्रतिशत 75.88 फीसदी है, जबकि 74.25 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 1,48,051 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. 12,24,036 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन मिली है, जबकि 16,841 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं।

10:23 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: पास होने के लिए 35% जरूरी

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्‍येक विषय में कम से कम 35 पर्सेंट नंबर स्‍कोर करने होंगे। इससे कम आने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

10:01 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: 97.43% के साथ टॉप पर सिमडेगा जिला

आर्ट्स स्ट्रीम में, सिमडेगा 97.43 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर प्रदर्शन करने वाला जिला है।

09:00 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: 8 जुलाई को आया था 10वीं क्लास का रिजल्ट

झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इस साल 10वीं क्लास का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी किया था. इस साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.85 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

08:34 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 14 मई को जारी किया गया था. पिछले साल साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 57 फीसदी था. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 70.44 फीसदी था. इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम के लिए रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 79.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

08:04 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

इस साल साइंस स्ट्रीम सबसे कम प्रदर्शन करने वाली स्ट्रीम रही है, जिसमें केवल 59.72 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा है।

07:38 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: इस जिले के छात्रों ने किया निराश

आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के मामले में, जहां सिमडे़गा जिला टॉप पर रहा वहीं चतरा 53.50 प्रतिशत के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है।

07:25 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: आर्ट्स- कुल छात्रों डिविजन और पास प्रतिशत

आर्ट्स में कुल 15,982 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, जबकि 71,118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन के साथ और 18,124 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए। इस वर्ष कुल 1.27 लाख (1,27,532) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा पास की, जिसमें 82.53 प्रतिशत का पास प्रतिशत रहा।

07:06 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: 97.43% के साथ टॉप पर सिमडेगा जिला

आर्ट्स स्ट्रीम में, सिमडेगा 97.43 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर प्रदर्शन करने वाला जिला है।

06:53 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 82.53 प्रतिशत है। महिला छात्रों ने 84.20 महिलाओं और 79.94 पुरुषों के रूप में स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था, उन्होंने इसे पास किया।

06:40 (IST)18 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: पास होने के लिए 35% जरूरी

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्‍येक विषय में कम से कम 35 पर्सेंट नंबर स्‍कोर करने होंगे। इससे कम आने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

22:37 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: फेल हुए छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका

जो छात्र किसी विषय में फेल हुए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना का मौका दिया जाएगा। हालांकि उसके लिए तिथि और समय की घोषणा बाद में झारखंड जेएसी बोर्ड द्वारा की जाएगी।

22:29 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: आर्ट्स- कुल छात्रों डिविजन और पास प्रतिशत

आर्ट्स में कुल 15,982 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, जबकि 71,118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन के साथ और 18,124 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए। इस वर्ष कुल 1.27 लाख (1,27,532) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा पास की, जिसमें 82.53 प्रतिशत का पास प्रतिशत रहा।

21:12 (IST)17 Jul 2020
72.6% के साथ साइंस स्ट्रीम में हजारीबाग जिला टॉप पर

साइंस स्ट्रीम में, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला हजारीबाग रहा। इस जिले के छात्रों का पास प्रतिशत 72.6 रहा है। वहीं  सबसे कम प्रदर्शन करने वाला पाकुड़ मात्र 37.1% के पास प्रतिशत रहा है।

20:24 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों का बेहतर रिजल्ट

दूसरे स्ट्रीम की तरह साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छे अंक हासिल किए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 61.7 और लड़कों का पास प्रतिशत 57.27 रहा है।

20:00 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

इस साल साइंस स्ट्रीम सबसे कम प्रदर्शन करने वाली स्ट्रीम रही है, जिसमें केवल 59.72 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा है।

19:35 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: पहली बार हुआ ऐसा

झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि यह पहली बार था जब तीनों धाराओं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए। बता दें कि हर साल तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट अलग-अलग समय पर जारी किए जाते थे।

18:49 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट संक्षिप्तिकरण

PAS - पास

1ST - प्रथम डिविजन

2ND - दूसरा डिविजन

WTH - रोक दिया गया

3rd - तीसरा डिविजन

F/A - अबसेंट

INV - इनवेलिड

U/R - अंडर रेगुलेश

नF/L - फेल

EXP - एक्सप्लेंड

INC - इनकंप्लीट

18:01 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: इस जिले के छात्रों ने किया निराश

आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के मामले में, जहां सिमडे़गा जिला टॉप पर रहा वहीं चतरा 53.50 प्रतिशत के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है।

17:38 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: 97.43% के साथ टॉप पर सिमडेगा जिला

आर्ट्स स्ट्रीम में, सिमडेगा 97.43 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर प्रदर्शन करने वाला जिला है।

17:29 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 82.53 प्रतिशत है। महिला छात्रों ने 84.20 महिलाओं और 79.94 पुरुषों के रूप में स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था, उन्होंने इसे पास किया।

17:02 (IST)17 Jul 2020
राज्य शिक्षा मंत्री घोषित करने वाले हैं परिणाम

JAC अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने बताया, राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज शाम 5 बजे कक्षा 12 की परीक्षा का परिणाम बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से घोषित करेंगे।

16:52 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: इन प्राइवेट वेबसाइट पर भी जारी होगा रिजल्‍ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC 12वीं के रिजल्‍ट प्राइवेट रिजल्‍ट होस्‍टिंग वेबसाइट examresults.in, indiaresults.com पर भी उपलब्ध होंगे। छात्र रिजल्‍ट जारी होते ही इन वेबसाइट पर विजिट करें।

16:45 (IST)17 Jul 2020
वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- jac.nic.in, jharresults.nic.in, jacresults.com पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

16:39 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: Google Play स्टोर पर रिजल्ट

छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध रिजल्‍ट एप्लिकेशन के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करना होगा।

16:34 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: पास होने के लिए 35% जरूरी

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्‍येक विषय में कम से कम 35 पर्सेंट नंबर स्‍कोर करने होंगे। इससे कम आने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

16:19 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 @jac.ac.in, jacresults.com LIVE Updates: 5 बजे जारी होने वाला है रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.nic.in अथवा jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट शाम 05 बजे से वेबसाइट पर लाइव किए जाएंगे।