झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। 23 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच आयोजित हुई इन परीक्षाओं में जो स्टूडेंट उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि झारखंड बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 23 से 29 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं झारखंड बोर्ड इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम jacresults.com पर भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

सबसे पहले कैंडिडेट JAC परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट – jacresults.com/jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें।

इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन के अलावा अन्य तरीकों से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट मोबाइल नंबर से एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक किया जा सकता है।