झारखंड में इस साल 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल रहे स्टूडेंट के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने 14 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को रिजल्ट जारी किया। जिन स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
इन क्रेडेंशियल की मदद से देखें परिणाम
रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट वाले पेज पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। 12वीं के स्टूडेंट्स को रोल कोड और रोल नंबर के साथ-साथ स्ट्रीम भी सेलेक्ट करनी होगी। बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का यही रिजल्ट फाइनल माना जाएगा। साथ ही जो छात्र इस परीक्षा को पास नहीं कर पाए हैं उन्हें दोबारा से उसी कक्षा में पढ़ना होगा।
एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी, सवा लाख उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। वहां Results of Examination – 2025 सेक्शन में इंटरमीडिएट और सेकेंडरी एग्जाम परिणाम पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
ओरिजनल मार्कशीट मिलेगी स्कूल से
बता दें कि जो छात्र इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह फिलहाल प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। ओरिजनल मार्कशीट के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। ओरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को स्कूल से ही प्राप्त होगी। इसके बाद, छात्र उच्च कक्षा/पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।