भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) की भर्ती के लिए इन दिनों आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कुल 51 रिक्त पदों पर निकली इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर 2024 को शुरू हुए थे और इसी महीने 22 तारीख को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PPSC PCS Recruitment 2025: पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

इस भर्ती की क्या है शैक्षणिक योग्यता

हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन करने की चाह रखने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट होना चाहिए और इस फील्ड में कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। ऑटोमोबाइल इंजनीयरिंग का डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए और अपनी फील्ड में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। दोनों पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करेंगे वह कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे। सबसे पहले फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिर शारीरिक माप की जांच के लिए शारीरिक मानक परीक्षण होगा। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा। इसके बाद आखिर में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एक मेडिकल जांच भी उम्मीदवारों की होगी।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 51 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा जिसमें हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 7 और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 44 पद शामिल हैं। इसमें 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए रिजर्व हैं। अगर रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार नहीं मिलते, तो ये पद अन्य योग्य उम्मीदवारों से भरे जाएंगे।