विदेश में नौकरी करने का ख्वाब संजोए बैठे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अपने इस सपने को पूरा करने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल, भारत सरकार और एनएसडीसी के संयुक्त प्रयास से इजरायल, जापान और जर्मनी में होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर और नर्सिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन भर्तियों के लिए प्रशिक्षित युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं।

इजरायल में होमबेस्ड केयरगिवर के निकली वैकेंसी

इजरायल में होमबेस्ड केयरगिवर के 5000 पद खाली हैं। इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स 25 से 45 वर्ष के बीच के होने चाहिए और उनके पास संबंधित फील्ड से जुड़ा कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

BSEB Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम कब होगा जारी ? यहां है डायरेक्ट लिंक से लेकर स्कोरकार्ड तक पूरी जानकारी

जापान में केयरगिवर और केयर टेकर के 50 पद खाली

इजरायल के बाद जापान में भी केयरगिवर और केयर टेकर के लिए भर्ती निकली है। 50 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की इच्छा रखने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 से 27 वर्ष के बीच होने चाहिए और उनके पास संबंधित क्षेत्र में 3 महीने से अधिक का अनुभव होना चाहिए।

जर्मनी में निकली भर्ती के लिए भी करें अप्लाई

जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 250 से अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 24 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास कम से कम 1 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

बात करें सैलरी की तो इन तीनों ही देशों में निकली भर्ती के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार 1,16,976 से 2,29,925 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी पा सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?

इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रोजगार संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साईं का तकिया चौराहा, एमजी रोड, आगरा में संपर्क करें। उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।