India Post GDS Vacancy 2024, Post Office GDS Vacancy 2024: भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडिया पोस्ट डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर्स और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर्स के पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह सुनहरा मौका उन युवाओं के लिए है जो नॉर्थ इंडिया में भारतीय डाक सेवा के साथ जुड़ना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
अप्लाई करने की क्या है लास्ट डेट?
इंडिया पोस्ट की इस भर्ती में 44228 पदों पर युवाओं की नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (15 जुलाई 2024) से हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा जिस रीजन के लिए वह आवेदन करना चाहते हैं वहां की स्थानीय भाषा आनी चाहिए।
कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित है। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा प्रावधान में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 5 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन करने का पूरा प्रोसेस
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे जरूरी विवरण वहां दर्ज करें और सबमिट करें। आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इसकी सहायता से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें। व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके आवेदन पत्र को पूरा करें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें।
आखिर में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई से 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।