इन दिनों परीक्षा और उनके रिजल्ट आने का दौर है। आईआईटी मद्रास में भी कुछ ऐसा ही माहौल है। इस वक्त यहां सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। वैसे एग्जाम थोड़े बोरिंग होते हैं, लेकिन आईआईटी मद्रास की सेमेस्टर परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में क्रिकेट का तड़का लगा नजर आया है। दरअसल मामला यह है कि सेमेस्टर परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में पूछा गया कि आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर में अगर धोनी टॉस जीतते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए? मामले का असल खुलासा तब हुआ, जब क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय समिति ICC ने खुद इस प्रश्न पत्र की कॉपी अपने Instagram हैंडल पर शेयर की।
एक प्रोफेसर का था आइडिया : यह आइडिया आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर विग्नेश मुथुविजयन का बताया जा रहा है। उनका कहना है कि विषय को प्रासंगिक बनाने के उद्देश्य से यह प्रश्न पूछा गया था। उनका कहना था कि परीक्षा के तनाव के बीच इस प्रश्न को देखकर छात्र भी मुस्कुराने लगे थे।
यह था सवाल : प्रश्न में सवाल था, ‘‘आईपीएल 2019 में 7 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स का चेपक स्टेडियम में क्वॉलिफायर-1 मैच है। 7 मई के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, चेन्नई में 70% नमी रहने की उम्मीद है। खेल की शुरुआत में तापमान 39 डिग्री सेंटिग्रेट तक रहने का अनुमान है। वहीं, दूसरी पारी की शुरुआत में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस जानकारी के आधार पर अगर एमएस धोनी टॉस जीतते हैं तो आप पहले बल्लेबाजी करने की सलाह देंगे या फील्डिंग करने की? तथ्य सहित जवाब दें।’’
खेल में ओस की भूमिका पर भी सवाल : बताया जा रहा है कि प्रोफेसर विग्नेश ने धोनी और टॉस के अलावा क्रिकेट के खेल में ओस की भूमिका पर भी सवाल पूछा था। यह सवाल था, ‘‘दिन-रात के खेल में ओस की प्रमुख भूमिका होती है। फील्ड में ओस गेंद को गीला कर देती है, जिसकी वजह से स्पिनरों के लिए गीली गेंद को पकड़ना और स्पिन कराना मुश्किल हो जाता है।’’
ICC ने शेयर किया प्रश्न पत्र : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस प्रश्न पत्र का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘क्या टॉस से पहले कोई फैसला लेने के लिए धोनी की मदद कर सकता है?’’
यह रहा था मैच का रिजल्ट : IPL के पहले क्वॉलिफायर मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाए थे। मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ मुंबई सीधे फाइनल में पहुंच गई। वहीं, चेन्नई की टीम 10 मई को क्वॉलिफायर-2 मुकाबला खेलेगी, जिसके बाद दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा।