आईआईटी कानपुर ने आज (2 दिसंबर 2025) जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 की तारीख की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर नई तारीख की जानकारी देख सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी। बता दें कि 2024 में यह परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी।
तीन घंटे की होगी परीक्षा
इस बार, संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE एडवांस्ड) के लिए प्रयासों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी। हालांकि, घोषणा के कुछ सप्ताह बाद, JAB ने निर्णय वापस ले लिया और JEE एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या से संबंधित पिछले वर्षों में इस्तेमाल किए गए पहले के पात्रता मानदंड को बहाल कर दिया। बता दें कि आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया था।
इस बार मानदंड में हुआ कुछ बदलाव
बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा कुछ अहम बदलावों के साथ आयोजित की जाएगी। जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड को बहाल कर दिया है। इसके अलावा प्रयासों की संख्या घटाकर तीन की जगह अब दो कर दी है। बोर्ड ने प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद जेईई एडवांस्ड के तीसरे प्रयास को हटा दिया गया था।
2013 से पहले के पात्रता मानदंड हुए बहाल
जेएबी की 15 नवंबर 2024 को आयोजित हुई एक बैठक में फैसला लिया गया था कि 2013 से पहले अपनाए गए पात्रता मानदंडों को फिर से बहाल किया जाएगा। अन्य सभी पात्रता मानदंड समान हैं। वहीं आयु सीमा 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद पैदा हुए उम्मीदवारों के लिए है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की आयु में छूट दी गई है, जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। जेईई एडवांस 2025 के लिए अन्य पात्रता समान रहेगी।