IIT JAM Result 2018: IIT, Bombay ने MSc के जॉइन्ट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट IIT JAM 2018 के आधिकारिक वेबपोर्टल पर देख सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। नतीजे देखने के लिए आपको jam.iitb.ac.in (JOAPS) पर जाना होगा। अब “JAM 2018 Results” के लिंक पर क्लिक करें। अपनी आईडीया ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं। IIT JAM 2018 का आयोजन 11 फरवरी को 2 शिफ्ट्स में हुआ था। जिन विषयों की परीक्षा हुई उनमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), भूविज्ञान (GG) और गणितीय सांख्यिकी (MS), जैविक विज्ञान (BL), गणित (MA) और भौतिकी (PH) जैसे विषय शामिल थे। जानकारी के लिए आपको बता दें IIT ने MSc जॉइन्ट एडमिशन टेस्ट (JAM) परीक्षा का आयोजित साल 2004-2005 से शुरू किया था।
IIT और IISc के MSc, Joint MSc- PhD, MSc- PhD ड्यूल डिग्री और अन्य डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए इन परीक्षा का आयोजन होता है। JAM 2018 के स्कोर्स के आधार पर ही IIT और IISc, NIT, CFTI, IISR, पुणे और भोपाल जैसे शिक्षण संस्थानों में दाखिला मिलता है। रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन जमा करानी होगी। ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitb.ac.in पर 3 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आप यह काम कर सकते हैं। IIT, Bombay द्वारा पहली एडमिशन लिस्ट 22 मई 2018 को जारी होगी। JAM 2018 के जरिए एडमिशन प्रॉसेस 5 जुलाई 2018 को समाप्त होगा। गौरतलब है IIT Guwahati ने भी सोमवार को GATE 2018 के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं।

