भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) IIT JAM 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार, 12 अक्टूबर, 2025 को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अब तक Joint Admission Test for Masters (JAM) 2026 के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के साथ सारी महत्वपूर्ण जानकारी यहां दी गई है।

IIT JAM 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

JAM एडमिट कार्ड: 5 जनवरी, 2026

परीक्षा तिथि: 15 फरवरी, 2026

परिणाम घोषित होने की तिथि: 20 मार्च, 2026

IIT JAM 2026: आवेदन शुल्क

महिला / SC / ST / PwD उम्मीदवार:

एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दो पेपर के लिए 1350 रुपये।

अन्य सभी उम्मीदवार के लिए एक पेपर के लिए 2000 रुपये और दो पेपर के लिए 2700 रुपये।

उम्मीदवारों को इस परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसमें नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI और वॉलेट जैसे माध्यमों का प्रयोग किया जा सकता है।

IIT JAM 2026: कहां और कैसे होगी परीक्षा ?

IIT JAM 2026 परीक्षा देशभर के लगभग 116 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में MCQ (Multiple Choice Questions), MSQ (Multiple Select Questions) और NAT (Numerical Answer Type) प्रश्न होंगे।

IIT JAM 2026: क्यों होता है इस परीक्षा का आयोजन ?

JAM 2026 में प्राप्त अंक IITs और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में M.Sc., M.Sc. (Tech), MS (Research), M.Sc.-M.Tech. Dual Degree, Joint M.Sc.- Ph.D., M.Sc. – Ph.D. Dual Degree और Integrated Ph.D. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपयोग किए जाएंगे।

IIT JAM 2026 registration: आईआईटी जेएएम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर IIT JAM 2026 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन विवरण भरें और नया पेज खुलने पर आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5. सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसकी प्रिंटआउट रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए IIT JAM 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।

IIT JAM 2026 Registration Direct Link