भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र 26 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पूरा भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म और उसके साथ मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड स्कैन कॉपियों के साथ आईआईटी दिल्ली में जमा करने होंगे।

IIT Delhi Recruitment 2024: पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में एम.ए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है।

आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष है। मगर ओबीसी, एनसीएल उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमों के तहत आयु सीमा में 3 वर्ष और एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

IIT Delhi Recruitment 2024: श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या

अनारक्षित: 4 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग: 1 पद
अनुसूचित जनजाति: 1 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 1 पद

IIT Delhi Recruitment 2024: अनुबंध के आधार पर होगी नियुक्ति

आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पदों पर नियुक्ति अनुबंध के तहत पहले 1 साल के लिए होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

IIT Delhi Recruitment 2024:कितना मिलेगा वेतन

आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 75 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस वेतन के साथ 27 प्रतिशत की दर से मकान किराया भत्ता जैसे अन्य कई लाभ दिए जाएंगे।

IIT Delhi Recruitment 2024: आधिकारिक अधिसूचना

आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक पद के लिए जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, “यदि आवश्यक हो तो संस्थान साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक परीक्षा आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। यह पद शुरू में एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगा और इसे तीन और वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। आवश्यक न्यूनतम योग्यता और अनुभव की पूर्ति मात्र से उम्मीदवार को लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं है।”