भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) ने टीमलीज एडटेक के सहयोग से अपने सतत शिक्षा कार्यक्रम (CEP) के तहत तीन नए सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किए हैं। ये शॉर्ट प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) प्रारूप में लाइव, इंटरैक्टिव ऑनलाइन सेशन के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उद्योग-संबंधित केस स्टडी और असाइनमेंट शामिल होंगे।
IIT दिल्ली द्वारा शुरू किए गए तीन पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड से लेकर प्रोग्राम फीस तक की पूरी जानकारी इस प्रकार है।
The Chief Financial Officer Programme
मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यक्रम प्रोग्राम: न्यूनतम 8 वर्ष के अनुभव वाला कोई भी स्नातक या डिप्लोमा धारक इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र है। पाठ्यक्रम की अंतिम तिथि 31 जनवरी है और इसकी फीस 4,13,000 रुपये (3,50,000 + 18% GST है जिसका भुगतान 1.5 लाख, 1 लाख, 1 लाख की 3 किस्तों में किया जा सकता है) है।
The Executive Management Programme in Supply Chain and Operations Analytics:
आपूर्ति श्रृंखला और संचालन विश्लेषण में कार्यकारी प्रबंधन कार्यक्रम: स्नातक की डिग्री वाला कोई भी उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। आवेदन 7 फरवरी को बंद हो जाएगा, जिसकी फीस 1,41,600 रुपये (1,20,000 + 18% जीएसटी जो 60 हजार की 2 किस्तों में चुकाई जा सकती है) होगी।
The Executive Programme in Semiconductor Manufacturing and Technology:
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम: इस प्रोग्राम में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक, एमएससी, 10+2+3 डिप्लोमा धारक होना चाहिए। आवेदन शुरू हो चुका है और 23 मार्च को समाप्त होगा। कोर्स की फीस 1,47,500 रुपये (1,25,000 + 18% जीएसटी जो 60 हजार और 65 हजार की 2 किस्तों में चुकाई जा सकती है) है।
इसके अलावा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रोग्राम और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के प्रतिभागियों को दो दिवसीय कैंपस इमर्शन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।