IISER IAT Result 2025, Rankcard, iiseradmission.in: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस साल जिन उम्मीदवारों ने IISER प्रवेश परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हो जाएंगे वह आगे काउंसलिंग राउंड की तैयारी करें। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा 25 मई को आयोजित हुई थी।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार यहां ले सकते हैं दाखिला
IAT 2025 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे IISER बरहामपुर, IISER भोपाल, IISER कोलकाता, IISER मोहाली, IISER पुणे, IISER तिरुवनंतपुरम और IISER तिरुपति में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पांच वर्षीय BS-MS (दोहरी डिग्री) और चार वर्षीय BS डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा। IISER में प्रवेश पाने वाले छात्र प्राकृतिक विज्ञान/इंजीनियरिंग/कम्प्यूटेशनल और डेटा विज्ञान/आर्थिक विज्ञान/आर्थिक और सांख्यिकीय विज्ञान में BS-MS/BS/BTech कार्यक्रम कर सकते हैं।
कैसे चेक करें परिणाम?
IISER IAT 2025 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले IISER की आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट होमपेज पर उपलब्ध “IISER एप्टीट्यूड टेस्ट परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अगली विंडो पर अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
26 जून से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और इसकी शुरुआत 26 जून से होगी और 3 जुलाई शाम 5 बजे तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। IISER 2025 काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। IAT 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को IISER का विकल्प भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, जो IAT 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट – iiseradmission.in पर उपलब्ध होगा।
उम्मीदवारों को 11 कोर्स में करनी होगी चॉइस
काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवार को 7 IISER में 11 कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। उम्मीदवारों को इन 11 कार्यक्रमों में से एक वरीयता सूची बनानी होगी, जिसमें उम्मीदवार प्रवेश के लिए विचार करना चाहता है। वरीयता क्रम सबसे पसंदीदा (पहली वरीयता) से सबसे कम पसंदीदा (अंतिम वरीयता) तक होना चाहिए। वरीयता सूची में कम से कम एक IISER कार्यक्रम होना चाहिए। एक उम्मीदवार को केवल उन IISER कार्यक्रमों के लिए विचार किया जाएगा जो उम्मीदवार की वरीयता सूची में हैं। नतीजतन, एक उम्मीदवार को उस IISER कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा जिसका उल्लेख उम्मीदवार की वरीयता सूची में नहीं है।