ICAI CA Foundation Result 2024 Announced 29th July: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सोमवार को सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। यह परीक्षा पिछले महीने आयोजित की गई थी। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट कल देर शाम तक आने की संभावना है।
ऑफिशियल नोटिस जारी
रिजल्ट से जुड़ा एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है, “जून 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम सोमवार, 29 जुलाई 2024 को (देर शाम) घोषित होने की संभावना है और उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं।” एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
फिर जो पेज खुलेगा वहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे या तो डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
दिल्ली के शिवम मिश्रा ने किया सीए फाइनल में टॉप
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने हाल ही में CA इंटर और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किए थे। सीए फाइनल रिजल्ट में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया था। वहीं वर्षा अरोड़ा को दूसरा स्थान मिला था। मुंबई की किरण मनराल और गिलमन सलीम को संयुक्त रूप से तीसरी पोजिशन मिली थी।