बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने RRB क्लर्क XIV 2024 मेन्स परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इसकी प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी वह उम्मीदवार मेन्स के लिए पात्र होंगे और वह उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि IBPS RRB क्लर्क XIV 2024 मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

6128 रिक्त पदों के लिए चलाया जा रहा है भर्ती अभियान

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या वैकल्पिक रूप से अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। बता दें कि IBPS इस भर्ती अभियान के जरिए ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पद पर 6128 रिक्तियों को भरना है।

एडमिट कार्ड में मिलेगी यह जानकारी

IBPS RRB क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, फोटो, परीक्षा तिथि, समय और स्थान सहित महत्वपूर्ण विवरण मिलेंगे। साथ ही परीक्षा को लेकर अहम दिशानिर्देश इस प्रवेश पत्र में कैंडिडेट्स को मिल जाएंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर का पूरा पता भी मिलेगा।

कैसे डाउनलोड करें IBPS RRB Clerk Mains एडमिट कार्ड?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही CRP-Clerks-XIV का एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां स्क्रीन पर Online Main Exam call latter for CRP-clerks-XIV लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज कर लॉग इन करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।