इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 2026-27 की कॉमन भर्ती प्रक्रिया से एक अहम बदलाव की घोषणा की है। अब उम्मीदवार अपने Response Sheet और Answer Key को सुरक्षित लॉगिन के जरिए देख सकेंगे। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में दी गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता बढ़ाने और अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा।

SBI, राष्ट्रीयकृत बैंक और RRB भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव

यह फैसला केवल Answer Key तक सीमित नहीं है। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने SBI, राष्ट्रीयकृत बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी अहम सुधार किए हैं।

अब तक भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट का क्रम इस तरह था:

पहले RRB

फिर राष्ट्रीयकृत बैंक

अंत में SBI

इस क्रम की वजह से कई उम्मीदवार पहले RRB जॉइन करते थे, फिर राष्ट्रीयकृत बैंक और बाद में SBI में चले जाते थे, जिससे बैंकों में भारी Attrition देखने को मिल रहा था।

अब इस नए क्रम में जारी होंगे रिजल्ट

सरकार की समीक्षा के बाद इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को नया रिजल्ट क्रम अपनाने की सलाह दी गई है। अब भर्ती परिणाम इस तरह जारी होंगे:

सबसे पहले SBI

फिर राष्ट्रीयकृत बैंक

अंत में RRB

इसके अलावा ऑफिसर लेवल के रिजल्ट पहले और क्लर्क लेवल के रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवारों और बैंकों दोनों को होगा फायदा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस बदलाव से उम्मीदवार जल्दी और स्पष्ट निर्णय ले सकेंगे और एक बैंक से दूसरे बैंक में जाने की प्रवृत्ति कम होगी। बैंकों को वर्कफोर्स प्लानिंग में आसानी होगी

भर्ती प्रक्रिया ज्यादा स्थिर और प्रभावी बनेगी

सरकार को उम्मीद है कि यह नई व्यवस्था बैंकिंग सेक्टर में लंबे समय से चली आ रही भर्ती संबंधी समस्याओं को काफी हद तक कम करेगी।

Jansatta Education Expert Conclusion

IBPS भर्ती प्रक्रिया 2026-27 से लागू होने वाले ये बदलाव न सिर्फ उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि इससे बैंकिंग सिस्टम भी ज्यादा मजबूत और सुव्यवस्थित होगा। Answer Key देखने की सुविधा और रिजल्ट का नया क्रम, दोनों ही कदम पारदर्शिता और स्थिरता की दिशा में अहम माने जा रहे हैं।