बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि आईबीपीएस ने CRP क्लर्क XIV भर्ती प्रक्रिया के तहत होने वाली प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) में वह उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें। उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय 17 अगस्त तक का है।

कब होगी ट्रेनिंग?

आईबीपीएस प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त को किया जाएगा। यह ट्रेनिंग एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक/एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होगी।

इन शहरों में होगी ट्रेनिंग

अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, अमृतसर, छत्रपति संभाजी नगर, बालासोर, बेहरामपुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, धनबाद, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, करनाल, कावारत्ती, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर।

नई दिल्ली, पणजी (गोवा), पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, प्रयागराज (इलाहाबाद) ), पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, संबलपुर, शिमला, शिलांग, सिलीगुड़ी, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम।

कैसे डाउनलोड करें IBPS PET एडमिट कार्ड ?

IBPS क्लर्क प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर “एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक समुदाय/भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग” लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज करें और आखिर में सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें या फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।