बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के द्वारा 11 बैंकों में निकाली गई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह IPBS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आज रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकता है। फीस जमा करने की भी आज लास्ट डेट है। इस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल अगस्त में होगी।
इन बैंकों में होगी भर्ती
IBPS ने जिन 11 बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए अधिसूचित किया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।
भर्ती का पूरा शेड्यूल ऐसा है
इस भर्ती से जुड़ी IBPS की अधिसूचना के मुताबिक, IBPS क्लर्क 2024 के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग 12 से 18 जुलाई के बीच होगी। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में होगी जिसके एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम सितंबर में आने की उम्मीद है और मेन्स परीक्षा अक्टूबर में होने की उम्मीद है। हालांकि अभी IBPS की ओर से प्री और मेन परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है। इन बैंकों में उम्मीदवारों की नियुक्ति संभावित रूप से अगले साल अप्रैल तक हो सकती है।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
वहां Recent Updates में CRP-XIV पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लाई करने के लिए एक लिंक मिलेगा। वहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अब लॉग इन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा उसे भरें।
अगला स्टेप दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने का है। यह करने के बाद फीस जमा कराईए।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।