हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2026 को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने मंगलवार (13 जनवरी 2026) को इसकी घोषणा की। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया है कि अब यह परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। फाइनल डेट्स जल्द ही जारी की जाएंगी। बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक, हरियाणा टीईटी 2026 के एडमिट कार्ड 20 जनवरी के बाद जारी किए जाएंगे।

बोर्ड के चेयरमैन ने क्या बताया?

बता दें कि हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाना था। हालांकि बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि परीक्षा को स्थगित करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं किया गया और पहले जो तारीखें बताई गई थीं वह संभावित थी। पवन कुमार ने बताया कि अब यह परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह में होने की पूरी उम्मीद है।

GATE 2026 Admit Card Out: गेट एडमिट कार्ड हुआ जारी, gate2026.iitg.ac.in पर Direct Link से करें डाउनलोड

जल्द जारी होगी रिवाइज्ड डेट

HTET परीक्षा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्टग्रेजुएट टीचर (PGT) लेवल पर पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उनकी योग्यता को तय करती है। यह एग्जाम तीन लेवल में होता है और राज्य में टीचर रिक्रूटमेंट में इस परीक्षा की अहम भूमिका होती है। बोर्ड जल्द ही रिवाइज्ड एग्जाम डेट्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक के बारे में एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा।

HTET 2026 की टाइमलाइन

हरियाणा टीईटी एग्जाम 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 4 जनवरी 2026 थी, लेकिन बोर्ड ने इसे एक दिन आगे यानी 5 जनवरी 2026 तक कर दिया था। 5 जनवरी तक ही उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका मिला था। बोर्ड की ओर से एग्जाम की संभावित तारीख जारी की गई थी, लेकिन अब जल्द ही फाइनल डेट घोषित कर दी जाएंगी।