हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी HTET 2026 के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस परीक्षा के लिए 24 दिसंबर से ओपन हुई एप्लीकेशन विंडो 4 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है उनके लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि HTET के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन करने के दौरान आधार नंबर देना जरूरी नहीं होगा।

बोर्ड ने अपने बयान में क्या कहा?

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के सेक्रेटरी मुनीश शर्मा ने कहा है कि उम्मीदवार आधार के अलावा अन्य दूसरे आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स जैसे PAN कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी कोई दूसरा वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ का इस्तेमाल करके HTET 2026 एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को आइडेंटिटी प्रूफ में से एक के तौर पर स्वीकार करने की इजाजत दी है।

हरियाणा बोर्ड 12वीं स्पेशल चांस परीक्षा 2026 स्थगित, अब इस तारीख से होंगे एग्जाम, नई डेटशीट bseh.org.in पर जल्द होगी जारी

आवेदन करने की लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ेगी

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 4 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। अप्लाई करने की यही लास्ट डेट है। अप्लाई करने की लास्ट डेट का आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद 4 और 5 जनवरी को ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी। अगर कोई अपने फॉर्म में करेक्शन करना चाहता है तो इस सेवा का लाभ उठाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकता है।

इन एग्जाम के लिए आधार को किया गया है जरूरी

एचटीईटी के लिए आधार की अनिवार्यता को इसलिए जरूरी माना जा रहा था क्योंकि शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल के सालों में कई बड़े नेशनल लेवल के एग्जाम के लिए आधार को अनिवार्य बताया है। कैंडिडेट्स को बार-बार सलाह दी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनकी आधार डिटेल्स अपडेटेड हैं। पिछले कुछ महीनों में, NTA ने UGC-NET और JEE Main जैसी ज़रूरी एग्जाम के लिए कई नोटिस जारी किए हैं, जिसमें एप्लीकेंट्स से एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने से पहले आधार जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया है।