HSSC TGT Result 2024, Check Shortlist candidate list hssc.gov.in: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड किए गए हैं। उस फाइनल में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स का रोल नंबर है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह उस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
पिछले साल आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 7471 टीजीटी (Trained Graduate Teachers) पदों के लिए पिछले साल 2023 में 29-30 अप्रैल और 13-14 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (ROH और मेवात कैडर) के विभिन्न पदों के लिए नियुक्त होंगे। चयनित उम्मीदवारों को आवंटित विभाग के नोडल प्राधिकारी से अधिसूचना प्राप्त होते ही ज्वाइनिंग के लिए रिपोर्ट करना होगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Final Result का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर संबंधित रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आप इस फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी टाइमलाइन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में कुल 7471 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 29 से 30 अप्रैल एवं और 13 और 14 मई 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच पूरी की गई थी।