हरियाणा सीईटी परीक्षा 2025 की आंसर की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने बुधवार (30 जुलाई 2025) को ग्रुप सी भर्ती के लिए आयोजित हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की आंसर की जारी कर दी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराएं कैंडिडेट

आंसर की के आधार पर कैंडिडेट अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। वहीं अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई आपत्ति नजर आती है तो वह 1 अगस्त 2025 तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। यह शुल्क आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया के दौरान ही ऑनलाइन ले लिया जाएगा।

Haryana Group D Vacancy 2025: हरियाणा में जल्द शुरू होंगे CET ग्रुप डी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, HSSC चेयरमैन ने दिया अपडेट

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

हरियाणा सीईटी परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर Public Notice सेक्शन पर क्लिक करें।

अब Notice सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की नई विंडो में ओपन हो जाएगी।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

12 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे परीक्षा में

हरियाणा सीईटी परीक्षा 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। सीईटी स्कोर का उपयोग लिखित मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे बाद के चरणों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा। ये स्कोर तीन वर्षों की अवधि के लिए मान्य रहेंगे। इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब कैंडिडेट्स को है।