हरियाणा में 2424 रिक्त पदों के लिए निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन करेगा। आयोग ने ऐलान किया है कि 1 मार्च 2025 से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की एप्लीकेशन विंडो फिर से ओपन की जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था वह 1 मार्च से लेकर 15 मार्च 2025 तक पंजीकरण करा सकते हैं।

हरियाणा में ही मिलेगी नौकरी

बता दें कि आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इस भर्ती अभियान के जरिए चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा में ही नियुक्ति मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष के होने चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने की यह है संभावित तारीख, जानें कहां मिलेगा स्कोरकार्ड

कौन कर सकता है आवेदन?

असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए/एमएससी आदि) पास होने चाहिए।

साथ ही कैंडिडेट्स ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट की पढ़ाई की हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को यूजीसी नेट (UGC NET), एसएलईटी (SLET) या सेट (SET) परीक्षा में से किसी एक परीक्षा को पास करना जरूरी है।

अप्लाई करने के लिए शुल्क भी लगेगा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल श्रेणी और हरियाणा राज्य से बाहर के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। वहीं, हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं विशेष रूप से, पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।