HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2424 पदों के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2024 (बुधवार) से शुरू होगी और 27 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। अप्लाई करने के लिए HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए मांगी गई योग्यता

इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर तक या उच्च शिक्षा में हिंदी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।

भर्ती से जुड़ी अहम बातें

बात करें इस भर्ती की उम्र सीमा की तो आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 15 जुलाई 2024 तक की जाएगी।

चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार/ मौखिक परीक्षा शामिल है। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ शामिल हैं और समय अवधि 2 घंटे की है। कुल अंक 100 हैं और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।

प्रत्येक प्रश्न में पाँच विकल्प (A, B, C, D और E) होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क

बात करें फीस की तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 1000 रुपए का शुल्क निर्धारित है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित है। महिला उम्मीदवार के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित है जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।