हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट हिमाचल बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर डेटशीट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक, HP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम एकसाथ 3 मार्च से शुरू होंगे। 10वीं की परीक्षा 28 मार्च को समाप्त होंगी जबकि 12वीं के पेपर 01 अप्रैल को खत्म होंगे।
किस कक्षा का कौन सा होगा पहला पेपर?
बोर्ड ने 2026 के सालाना, कम्पार्टमेंट, ग्रेड इम्प्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट एग्जाम के लिए रेगुलर और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) के एग्जाम की तारीखें जारी कर दी हैं। कक्षा 10वीं के एग्जाम पहले दिन इंग्लिश के पेपर से शुरू होंगे और सोशल साइंस के पेपर के साथ खत्म होंगे। वहीं कक्षा 12वीं के एग्जाम पहले दिन संस्कृत के पेपर से शुरू होंगे और एग्जाम के आखिरी दिन म्यूजिक के पेपर के साथ खत्म होंगे।
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी Direct Link से results.deledbihar.in पर ऐसे करें चेक
12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 20 फरवरी से
सभी रेगुलर और SOS कैंडिडेट्स के लिए अकाउंटेंसी सब्जेक्ट में प्रोजेक्ट वर्क के साथ क्लास 12 का प्रैक्टिकल एग्जाम, थ्योरी एग्जाम से पहले उनके अपने स्कूलों और उनसे जुड़े इंस्टीट्यूशन में 20 फरवरी से 28 फरवरी, 2026 के बीच होगा। सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रैक्टिकल एग्जाम की सब्जेक्ट-वाइज तारीख और समय जानने के लिए 18 फरवरी, 2026 को या उससे पहले अपने इंस्टीट्यूशन के प्रिंसिपल से कॉन्टैक्ट करें।
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Examination सेक्शन में Date sheet पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन Date Sheet 12th Class (Regular/SOS) March 2026 और Date Sheet 10th Class (Regular/SOS) March 2026 लिंक नजर आएगा। जिसकी डेटशीट देखनी व डाउनलोड करनी है उस लिंक पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी यही डेटशीट है इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
