हिमाचल प्रदेश में इस साल राज्य बोर्ड की परीक्षा में शामिल रहे छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) अगले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम 8 मई को पूरा कर लिया है और अब बस परिणाम घोषित करने की ही तैयारी है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश बोर्ड 15 मई तक कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा।

pseb.ac.in, Punjab Board Result 2025 LIVE

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां करें चेक?

इस साल जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। पिछले साल हिमाचल प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अलग-अलग जारी हुआ था। पहले 29 अप्रैल को 12वीं का रिजल्ट आया था उसके बाद 7 मई को 10वीं के परिणाम घोषित हुए थे। इस बार रिजल्ट एक ही दिन जारी होने की उम्मीद है, क्योंकि रिजल्ट में पहले से ही देरी हो चुकी है।

करीब 2 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस साल लगभग 2 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल, बोर्ड ने कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया जो 8 मार्च को निर्धारित थी, लेकिन 25 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने कथित पेपर लीक की रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था।

पिछले साल के रिजल्ट पर एक नजर

बता दें कि लास्ट ईयर 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से लेकर 18 मार्च तक चली थी और 1 लाख के करीब बच्चे इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे। पिछले साल 10वीं में 74.61 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे और रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। वहीं 12वीं में पिछले साल 85,777 स्टूडेंट उपस्थित हुए थे जिसमें से 63,092 छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। 12वीं का पासिंग प्रतिशत 73.76 प्रतिशत रहा था।