Hindi Diwas Speech 2025, Bhashan, Poem for Student and Teachers: राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। इसी दिन साल 1949 संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकृति दी थी। इस खास दिन को मनाने का उद्देश्य हिन्दी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना है। हिन्दी दिवस हिन्दी साहित्य, संस्कृति और इतिहास को प्रोत्साहित करते हुए लोगों को हिन्दी भाषा के प्रति जागरूक करता है। ऐसे में लोग इस खास दिन को खूब उत्साह के साथ मनाते हैं।
हिन्दी दिवस के खास मौके पर स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें निबंध, भाषण आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इन कार्यक्रमों में हिंदी भाषा की अहमियत को समझने और समझाने के लिए प्रभावशाली भाषण की जरूरत होती है। इन कार्यक्रमों में एक ऐसा भाषण दिया जाना चाहिए जिसके जरिए आप अपनी छाप छोड़ सकें।
इस लाइव ब्लॉग में आपको ऐसे ही भाषण के कुछ उदाहरण मिलेंगे। साथ ही बधाई संदेश कोट्स, शायरी और कविताओं के भी उदाहरण यहां आपको मिलेंगे।
Hindi Diwas Speech 2025 LIVE: भारत के अलावा कहां-कहां बोली जाती है हिंदी
भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में भी हिंदी बोली और समझी जाती है। नेपाल, मॉरीशस, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई अन्य देशों में भी बोली जाती है।
Hindi Diwas Speech 2025 LIVE: स्कूलों में कैसे मनाया जाता है हिंदी दिवस?
हिंदी दिवस पर देशभर में स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही इस दिन पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।
Hindi Diwas Speech 2025 LIVE: हिंदी दिवस के भाषण में इन तथ्यों का रखें ध्यान
- हिंदी दिवस (Hindi Diwas) हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाता है।
- 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था।
- 1953 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।