हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने राज्य में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते प्रभावित इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला राज्य के कुछ इलाकों में हुई भारी बर्फबारी की वजह से लिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बोर्ड एग्जाम 4 मार्च से शुरू हो रहे थे, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले इसकी अधिसूचना जारी कर इन परीक्षाओं को कुछ जिलों में स्थगित कर दिया।

कहां है बर्फबारी का असर

बता दें कि चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों के सुदूर पांगी में कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है और इसकी वजह से कई और जिले इससे प्रभावित हुए हैं। बर्फबारी और बारिश के चलते चंबा जिले के पांगी और लाहौल-स्पीति में सड़कें और रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई मार्ग बंद हो गए हैं। इसी वजह से बोर्ड ने इन इलाकों में बोर्ड एग्जाम को स्थगित कर दिया है।

Assam Police Driver Result 2025: असम पुलिस ड्राइवर परीक्षा का रिजल्ट जारी, पास कैंडिडेट देंगे फिजिकल टेस्ट

परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच सके क्वेश्चन पेपर

बता दें कि बर्फबारी और खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 9, 10, 11 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और अन्य परीक्षा सामग्री क्षेत्रों में नहीं पहुंचाई जा सकी। बोर्ड ने विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में 4 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षा को 8 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि हिमाचल प्रदेश के बाकी इलाकों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

बोर्ड के सचिव ने दिया बयान

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने कहा, “अगर मौसम की स्थिति में सुधार होता है और परीक्षा सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच जाती है तो 8 मार्च के बाद राज्य में बाकी परीक्षाओं के साथ ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पांगी और लाहौल-स्पीति में स्थगित परीक्षाओं की संशोधित तिथियां तदनुसार घोषित की जाएंगी।” वर्ष 2025 में करीब 1.95 लाख विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने पिछले साल के 2,250 परीक्षा केंद्रों से इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 2,300 कर दी है।