HBSE Haryana Board Exam Date Sheet 2025: हरियाणा में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (HBSE) 10वीं और 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है। HBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की संशोधित वार्षिक परीक्षा तिथियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपडेट भी कर दिया गया है। उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट डेटशीट को चेक कर सकते हैं।

इन विषयों की बदली गई तारीख

बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित और भाषा के पेपर सहित विषयों की तारीख में बदलाव किया है। वहीं 12वीं के रसायन विज्ञान, अकाउंट्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिकल साइंस, गणित, समाजशास्त्र और उद्यमिता विषय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है। अपडेट की गई डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

JKBOSE Class 10, 12 Date Sheet 2025: कश्मीर और लद्दाख में बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई डेटशीट तक कैसे पहुंचें और कैसे करें डाउनलोड?

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की ताजा डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

इसके बाद Quick Links सेक्शन में Date Sheet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां सबसे ऊपर Revised Date Sheet का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी यही अपडेट डेटशीट है।

बता दें कि हरियाणा में अब बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। नए शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होंगी जो कि 19 मार्च को खत्म होंगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 2 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं के गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान और कुछ अन्य विषयों की परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है।  कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, उद्यमिता और गणित की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।