हरियाणा में जो बच्चे अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए पात्र हैं वह इन दिनों डेट शीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की फुल डेट शीट जारी की जाएगी। पीडीएफ फॉर्मेट में यह डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी होगी। स्टूडेंट्स को इसी वेबसाइट पर जाकर उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना होगा।

परीक्षा शुरू होने की आ गई है तारीख

बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से एग्जाम शुरू होने और खत्म होने की तारीख तो पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन अभी पूरा टाइम टेबल जारी नहीं किया है। अगले साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 15 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की ओर से फुल शेड्यूल के साथ एग्जाम का टाइम भी जारी किया जाएगा।

BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कैसे डाउनलोड होगी डेट शीट?

बोर्ड एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Quick Links सेक्शन में Date Sheet का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां आपको सबसे ऊपर ही 10वीं-12वीं की डेटशीट से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें

अब पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अब जारी होंगे एडमिट कार्ड

डेटशीट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा के प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर आने होंगे। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे। इसके बाद, संबंधित स्कूलों के हेड इन्हें डाउनलोड करने के बाद उसे सिग्नेचर करके उसे स्टूडेंट्स को सौंप सकते हैं।