हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट की घोषणा अगले 2 दिन के अंदर कभी भी की जा सकती है। हालांकि बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 13 मई को जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड रिजल्ट घोषित होने से पहले एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें तारीख की जानकारी दी जाएगी।
इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
इस साल जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वह परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये है रिजल्ट तक पहुंचने का डायरेक्ट लिंक- https://bseh.org.in/all-results परिणाम तक पहुंचने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने अपने रोल नंबर/नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि/रजिस्ट्रेशन नंबर में से कुछ भी दर्ज करना होगा।
HBSE 10th 12th Result 2025: Live Updates
कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट?
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Announcement सेक्शन में All Result के नीचे घोषित परिणाम का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट का पेज ओपन होगा यहां अपना रोल नंबर/नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि/रजिस्ट्रेशन नंबर में से कुछ भी दर्ज कर Search Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में 33 नंबर लाने होंगे। यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में 33 से कम नंबर आते हैं तो उन्हें उस विषय में फेल माना जाएगा। ऐसे में उन छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। छात्र अधिकतम 2 विषय के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।
