हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की जो डेडलाइन आगे बढ़ाई गई थी वह आज (5 जनवरी 2026) रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर bseh.org.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद अंतिम तिथि आगे बढ़ने की संभावना काफी कम है।

फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं कैंडिडेट

इस परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं वह 4 और 5 जनवरी 2026 के बीच करेक्शन विंडो के तहत अपने फॉर्म में किसी तरह का करेक्शन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। हालांकि करेक्शन के लिए कुछ सीमित ही विकल्प मिलेंगे। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसका अपडेट हम आपको जल्द ही देंगे।

CUET UG 2026 Applications open: सीयूईटी यूजी आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 से 31 मई तक होगी परीक्षा

अप्लाई करने के लिए लगेगा शुल्क

HTET के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। एससी और पीएच जेबीटी अभ्यर्थियों के 500 रुपए शुल्क निर्धारित है। वहीं टीजीटी के लिए 900 और पीजीटी के लिए 1200 रुपए फीस लगेगी। वहीं, जनरल और ओबीसी के लिए जेबीटी की 1000, टीजीटी की 1800 और पीजीटी की 2400 रुपए फीस रहेगी। जिनके पास हरियाणा का डोमिसाइल नहीं है, उनके जिए जेबीटी की 1000, टीजीटी की 1800 और पीजीटी की 2400 रुपए फीस है।

HTET 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1- कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और डायरेक्ट लिंक htet.eapplynow.com पर विजिट करें।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर Announcement सेक्शन के सामने फ्लैश हो रहे Apply Online for HTET 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब नया पेज ओपन होगा यहां Apply Online पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब अपने क्रेडेंशियल्स (एप्लीकेशन आईडी/रजिस्ट्रेशन नंबर) का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।

स्टेप 5- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरें। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6. उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के ज़रिए एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें।

स्टेप 7. आखिर में, अपने रिकॉर्ड के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

रजिस्ट्रेशन फेज खत्म होने के साथ जिन एलिजिबल कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है, उनसे एक स्ट्रक्चर्ड तैयारी स्ट्रेटेजी पर फोकस करने की रिक्वेस्ट की जाती है। HTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा के स्कूल सिस्टम में फायदेमंद टीचिंग करियर में जॉब मिलेगी।