हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 नवंबर से शुरू होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 तारीख से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट haryanatet.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब तक समाप्त होगी आवेदन प्रक्रिया?

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड HTET 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 नवंबर, 2024 से शुरू होकर 14 नवंबर 2024 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 15 से 17 नवंबर तक कैंडिडेट्स को अपने फॉर्म में बदलाव करने का समय मिलेगा। करेक्शन विंडो 17 तारीख से खुली रहेगी। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। उसे पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

कब होगी परीक्षा और क्या है टाइमिंग?

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, HTET परीक्षा के तीन लेवल होंगे। लेवल 1, 2 और 3 के लिए परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

कौन कर सकता है अप्लाई?

हरियाणा टीईटी के अंतर्गत PRT, PGT और TGT पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। PGT पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ बी.एड. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। TGT आवेदकों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट के साथ-साथ बी.एड. की डिग्री की आवश्यकता होती है। PRT पदों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास होना चाहिए या दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, HTET परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है।

आवेदन के लिए कितना लगेगा शुल्क?

हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क अदा करना होगा। एससी, शारीरिक रूप से विकलांग और हरियाणा के रहने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पहले लेवल के लिए 500 रुपए, दूसरे लेवल के लिए 900 रुपए और तीसरे लेवल के लिए 1200 रुपए फीस है। वहीं एससी, शारीरिक रूप से विकलांग और हरियाणा के रहने वाले सभी उम्मीदवारों को 1000, 1800 और 2400 रुपए का शुल्क देना होगा। हरियाणा के गैर निवासी एससी और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 1000, 1800 और 2400 रुपए देने होंगे।