हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से 27 नवंबर 2024 (गुरुवार) को एक अधिसूचना जारी कर इस परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया। हालांकि बोर्ड की ओर से परीक्षा को स्थगित करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। यह जरूर कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

क्या कहा गया है आधिकारिक अधिसूचना में?

इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “राज्य सरकार 07.12.2024 (शनिवार) और 08.12.2024 (रविवार) को होने वाली एचटीईटी परीक्षा, 2024 को अगले आदेश तक स्थगित करने के आपके प्रस्ताव से सहमत है। तदनुसार, संबंधितों को सूचित किया जाए। इसके अलावा, एचटीईटी परीक्षा, 2024 आयोजित करने की तिथियों के संबंध में अनुमोदन बाद में प्राप्त किया जा सकता है।”

अचानक क्यों रद्द हुई परीक्षा?

बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की नई तिथि सरकार की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होने वाले थे उन सभी के दिमाग में एक ही सवाल कौंध रहा है कि परीक्षा अचानक से क्यों स्थगित कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद खाली होना बताई जा रही है। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद काफी समय से खाली है और इस पर नियुक्ति भी लंबित है।

नई तारीख आने के बाद आएंगे एडमिट कार्ड

बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की अब जो नई तारीख जारी होगी उसकी घोषणा के बाद ही एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि HTET 2024 लेवल-1, 2 और 3 के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।