हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 30 अक्टूबर को असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। 2424 पदों के लिए अधिसूचित इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 नवंबर 2024 से हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 12 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। हाल ही में NET परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी हुआ था।

26 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 26 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। आयोग कुल 2424 पदों के लिए उम्मीदवारों को चयनित करेगा। इसमें से जनरल कैटेगिरी के लिए 1273 पद हैं। एससी के लिए 429 और बीसीए श्रेणी के लिए 361 वैकेंसी हैं। बीसीबी के लिए 137 और ईडब्ल्यूएस के लिए 224 पद खाली हैं।

उम्र सीमा की गणना कब तक होगी?

आयोग के नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए जो शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है वह 12 नवंबर 2024 के अनुसार मानी जाएगी। वहीं आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से की जाएगी। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

क्या है भर्ती की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास उस विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें वे असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने मैट्रिकुलेशन स्तर तक हिंदी/संस्कृत में पढ़ाई की हो। साथ ही यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट पास करना या पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा। जनरल, ईएसएम, बीसी और अन्य राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित है।

एससी, बीसी, ईएसएम हरियाणा और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित है। हरियाणा के ही रहने वाले शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।