हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज (1 अक्टूबर 2024) लास्ट डेट है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

5666 पद के लिए निकली हैं रिक्तियां

बता दें कि हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की 5666 रिक्तियां हैं जिसमें से 4,000 पद जनरल ड्यूटी पुरुष कांस्टेबल के लिए और 600 जनरल ड्यूटी महिला कांस्टेबल के लिए और 1000 इंडिया रिजर्व बटालियन में पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं। हरियाणा पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर को शुरू हुई थी।

कौन कर सकता है आवेदन?

हरियाणा पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए और 10वीं क्लास में उन्होंने संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य हायर एजुकेशन का कोई एडवांस फायदा नहीं मिलेगा।

How to Fill Application form Haryana Police

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद Advertisement सेक्शन पर क्लिक करें।

यहां advertisement no. 14/2024 and select the registration link नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा उसे भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट कर दें।

आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के लिए सबसे पहले CET मेरिट लिस्ट जारी होगी उसमें नाम आना जरूरी होगा। उसके बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर फिजिकल स्क्रीनिंग होगी और आखिर में नॉलेज टेस्ट होगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए के मासिक वेतन के साथ रखा जाएगा।