हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। हरियाणा के जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं वह हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER) की ऑफिशियल वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं और फिर रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी।
सीटों की संख्या यहां होगी जारी
DMER के शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। एक बार प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in के माध्यम से हरियाणा NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि प्रक्रिया के दौरान विभिन्न संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या पंडित भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in पर भी प्रदर्शित होगी।
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेब कब है?
हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें। संस्थान 27 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों के लिए अनंतिम सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। SC, BC, EWS और PwD कैंडिडेट्स को 1260 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा गैर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा NRI कैंडिडेट्स को 10 हजार रुपए फीस चुकानी होगी।