Haryana HSSC CET Answer Key 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की आंसर की जल्द ही जारी होने वाली है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आंसर की जारी होने के बाद उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा राज्य में विभिन्न विभागों के अंदर ग्रुप सी के लिए खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 12 लाख कैंडिडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अब उन सभी को उत्तर पुस्तिका के जारी होने का इंतजार है।
3 साल के लिए मान्य रहेगा सीईटी का स्कोर
सीईटी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जो कैंडिडेट उस परीक्षा को पास कर लेंगे वह 3 साल के लिए सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीईटी परीक्षा का स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी।
नेगेटिव मार्किंग के तहत कटेंगे नंबर
आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। स्टूडेंट्स अंकों की गणना करते समय अपने रिजल्ट का सही अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें हर सही प्रश्न का जवाब देने के लिए 1 अंक दिया जाएगा जबकि गलत जवाब पर 5 प्रश्नों पर एक मार्क्स कटेगा।
सीईटी पास करने के लिए लाने होंगे इतने नंबर
इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदक को दूसरे चरण की कौशल या लिखित परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए सी.ई.टी. में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, आरक्षित श्रेणी (हॉरिजैंटल और वर्टिकल दोनों) के आवेदक को सी.ई.टी. हेतु पात्रता के उद्देश्य से 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी ऐसे उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 40 प्रतिशत होगी।