हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने 29 जुलाई 2025, मंगलवार को राज्य में ग्रुप D भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया। दरअसल, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि राज्य में CET 2025 Group D की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इसके लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पंजीकरण ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण पोर्टल जल्द ही वेबसाइट groupdsc.hryssc.com पर खुलेगा।

आयोग ने उम्मीदवारों को दी यह सलाह

बता दें कि आयोग ने सभी हरियाणा CET ग्रुप D उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान आने वाली कठिनाइयों से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखने की सलाह दी है। HSSC ने उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी है कि रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद दस्तावेज सत्यापन की भीड़ में न फंसे। आयोग सभी उम्मीदवारों को हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) ग्रुप D पदों के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह देता है।

RRB NTPC Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी यूजी की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड को लेकर जानें क्या है अपडेट

ग्रुप डी के लिए क्या चाहिए होगा योग्यता?

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पात्रता योग्यता कक्षा 10वीं पास रहेगी जिसमें हिंदी या संस्कृत अनिवार्य विषय के रूप में हो। वैकल्पिक रूप से, कक्षा 12 में हिंदी विषय के रूप में अध्ययन करने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।

इसके अलावा आवेदक भारत के नागरिक होने चाहिए। नेपाल या भूटान के नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं। विदेशी आवेदकों के पास सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

ग्रुप सी CET के लिए जल्द जारी होगी आंसर की

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का ऐलान ऐसे वक्त किया है जब उम्मीदवार ग्रुप सी सीईटी भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि के मुताबिक प्रश्नों के उत्तरों की जांच कर सकेंगे। हरियाणा सीईटी ग्रुप सी के जरिए कांस्टेबल सरकारी नौकरी जैसी भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।