हरियाणा डीएलएड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है। इस साल जो स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने प्रवेश वर्ष-2023 द्वितीय वर्ष एवं 2024 प्रथम वर्ष की नियमित तथा प्रवेश वर्ष- 2020, 2021, 2022 व 2023 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की डेटशीट जारी की है। यह परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी।
सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। प्रश्न-पत्र “बाल्यावस्था एवं बाल विकास” से शुरू होंगे और उर्दू, पंजाबी और संस्कृत भाषाओं के शिक्षाशास्त्र के साथ समाप्त होंगे। परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को स्कैन की हुई और विधिवत सत्यापित तस्वीर के साथ एक वैध प्रवेश पत्र प्रस्तुत करना होगा।
कैसे डाउनलोड करें हरियाणा डीएलएड की डेटशीट?
हरियाणा डीएलएड का कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर News सेक्शन में शुरूआत के दो लिंक डेटशीट से जुड़े मिलेंगे।
अपनी सुविधा अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एग्जाम सेंटर पर क्या ले जाएं और क्या नहीं?
सेंटर पर अभ्यर्थियों को स्कैन की गई और विधिवत सत्यापित तस्वीर सहित वैध प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फ़ोन ले जाने की अनुमति नहीं है, यदि पाए गए तो यू.एम.सी. पंजीकृत किया जाएगा।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।