हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने मंगलवार (29 जुलाई 2025) को 12वीं (इंटर) की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन छात्र छात्राओं ने इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करें।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
हरियाणा बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब All Result सेक्शन में Sr. Secondary Examination July – 2025 One Day Exam Result लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की विंडो ओपन होगी वहां रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट प्राप्त करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद स्टूडेंट्स उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
71 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
बता दें कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा में 16 हजार के करीब स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिसमें से 11719 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं और 4422 छात्र छात्राओं को फिर से कंपार्टमेंट मिला है। कंपार्टमेंट परीक्षा में पासिंग प्रतिशत 71.90 फीसदी रहा। बता दें कि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन में आयोजित हो गई थी।
मुख्य परीक्षा परिणाम कैसा रहा था?
बता दें कि हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा का परिणाम 13 मई को जारी हुआ था। कुल 1,93,828 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1,66,031 छात्र छात्राओं ने परीक्षा पास की थी, 19,857 विद्यार्थी कंपार्टमेंट श्रेणी में गए थे। 8 हजार के करीब स्टूडेंट्स इन परीक्षा परिणाम में फेल हो गए थे।
कंपार्टमें परीक्षा पास करने वाले छात्र आगे क्या करें?
कंपार्टमेंट एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थी जल्द ही अपने स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करेंगे। तब तक उन विद्यार्थियों को प्रोविजनल मार्कशीट से ही काम चलाना होगा। वहीं जो विद्यार्थी कंपार्टमेंट एग्जाम में फेल हो गए हैं उन्हें पुनर्मूल्यांकन का विकल्प भी मिल रहा है। यदि आपको लगता है कि आपके परिणाम में कोई त्रुटि है, तो आप आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।