हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। उन्होंने हरियाणा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखा। मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ की घोषणा की। उन्होंने इसमें उन्होंने शिक्षा और रोजगार को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।

शिक्षा और रोजगार को बजट में होने वाली बड़ी घोषणाएं

हर साल 50 लाख रोजगार: मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य में हर साल 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में हर साल 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है।

1 लाख की स्कॉलरशिप: इसके अलावा सीएम ने शिक्षा को लेकर भी बड़े ऐलान किए जिसमें छात्राओं को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा भी शामिल है। हालांकि यह स्कॉलरशिप विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलेगी।

50 लाख नौकरियों के लिए खर्च होंगे 5 करोड़ रुपए: सरकार साल में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की दिशा में इसी साल से काम शुरू करेगी। इसके लिए मिशन हरियाणा 2047 के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस मिशन के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है।

स्कूली शिक्षा का बढ़ाया गया बजट: स्कूल शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को बढ़ाया गया है। अब यह राशि 17,848.70 करोड़ रुपए कर दी गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को 9.90% से बढ़ाकर 3874.09 करोड़ रुपए, आईटीआई विभाग की आवंटित राशि को 16.68% से बढ़ाकर 574.03 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बजट में किया गया है।

MBBS की सीटों में होगा इजाफा: इसके अलावा राज्य में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है। इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल तथा इसमें नवनिर्मित 750 बिस्तर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को भी शुरू कर दिया जाएगा।

इन मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुरू होगा दाखिला: साथ ही पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, भिवानी और महार्षि छायावान चिकित्सा महाविद्यालय, कोरियावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की अनुमति के बाद इनमें दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे।

प्रदेश में चल रहे 15 मेडिकल कॉलेज: बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के हमारे संकल्प से डॉक्टर बनने के इच्छुक युवाओं के उत्साह में जबरदस्त वृद्धि हुई है। आज पूरे प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज, 10 दंत चिकित्सा कॉलेज, 19 फिजियोथेरेपी कॉलेज, 111 नर्सिंग कॉलेज तथा 182 नर्सिंग स्कूल हैं।