हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) ने मंगलवार (13 मई 2025) को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। परिणामों की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव श्री मुनीश नागपाल (एच.पी.एस.) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की गई। जिन छात्रों ने इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैथल के अर्पणदीप ने किया टॉप

इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में कैथल के निवासी अर्पणदीप सिंह ने टॉप किया है। अर्पणदीप सिंह को 500 में से 497 मार्क्स मिले हैं। उन्हें तीन सब्जेक्ट के अंदर 100 में से 100 मार्क्स मिले हैं। अर्पणदीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सियोन, माजरा (कैथल) के छात्र हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत की करीना और एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद की छात्रा यशीका रही हैं। इन दोनों को 500 में से 495 मार्क्स मिले हैं।

तीसरे और चौथे स्थान पर कौन रहा?

पूरे स्टेट के टॉपर अर्पणदीप सिंह, दूसरे नंबर पर रहीं करीना और यशीका तीनों ही छात्र कॉमर्स स्ट्रीम के हैं। जींद की सरोज 494 नंबर लेकर तीसरे स्थान पर रही। सरोज आर्ट्स स्ट्रीम से हैं। 493 अंक पाकर चौथे नंबर पर रहे भिवानी के नमन वर्मा साइंस स्ट्रीम से हैं। जिलावाइज रिजल्ट में जींद टॉप पर रहा, वहीं नूंह सबसे फिसड्‌डी रहा।

हरियाणा बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2025

क्रमांकनाममार्क्स (500 में से)स्कूल
1.अर्पणदीप सिंह497राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सियोन, माजरा (कैथल)
2. करीना 495रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनौली (सोनीपत)
3.यशिका495एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद
4.सरोज494डीएन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नरवाना रोड (जींद)
5.नमन वर्मा493पीएस नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तोशाम (भिवानी)
7.रजत493एसकेजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाकली (रेवाड़ी)
8. अफसाना493आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैरू भिवानी
9.वंदना492आर्यन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनी भाखरां (भिवानी)
10.चंचल492केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानी