Haryana Class 10th, 12th Board Exam Date: हरियाणा में कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी यानी कल से शुरू होने वाली होंगी। ये लगभग 2 महीने यानी 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक रहेगा। इसके लिए बोर्ड ने इस बार पूरे राज्य में 14,84 केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा बोर्ड 27 फरवरी से ही ओपन स्कूल री-अपीयर, मर्सी चांस और मार्क्स करेक्शन परीक्षाएं भी आयोजित करने वाला है।

बता दें कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षा पंजाबी विषय से शुरू होगी। इसके अलावा कक्षा दसवीं में ही पंजाबी / आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाएं, केवल सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर 28 फरीदाबाद के लिए), संस्कृत, व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ) के साथ शुरू होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और आईटीईएस के पेपर के साथ आयोजित की जाएंगी।

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा।-

इसके तहत सभी स्कूल प्रमुख और स्वयं परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट – bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ए-4 पेपर पर हरियाणा बोर्ड 2024 एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट आउट लेंगे और उन्हें ये एडमिट कार्ड लेकर ही जाना होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र ( आधार कार्ड) के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट कराना होगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। एडमिट कार्ड पर तारीख के अनुसार अभ्यर्थी और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, इसलिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को लेमिनेट न करवाएं। छात्रों के लिए सख्त निर्देश य़े भी हैं कि वे परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच आदि लेकर न आएं।

छात्रों को पर्यवेक्षक द्वारा दी गई आंसर शीट के पृष्ठों की संख्या की जांच करनी होगी। अगर किसी उत्तर पुस्तिका का कोई पृष्ठ फटा हुआ या गायब पाया जाता है, तो इसे आपत्तिजनक माना जाएगा।