CBSE 12th Result toppers: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है और एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार जहां 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 79.40 लड़कें पास हुए हैं। इसके साथ ही न सिर्फ टॉपर बल्कि सेकेंड टॉपर भी तीन लड़किया हैं। नतीजों में उत्तर प्रदेश की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ही टॉपर छात्राओं ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। दोनों टॉपर्स के अलाव बात करें सेकेंड टॉपर की तो 498 मार्क्स के साथ गौरांगी चावला, ऐश्वर्या और भव्या ने सेकेंड टॉप किया है। ऐसे में जानते हैं कि कौन हैं हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा।
सिर्फ इंग्लिश में 99 मार्क्स: दो टॉपर्स में से एक हंसिका शुक्ला ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। हंसिका के इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर आए हैं जबकि बाकी सभी में हंसिका ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। बता दें कि हंसिका के बाकी सब्जेक्ट्स में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलोजी और हिंदुस्तानी वोकल सब्जेकट। हंसिका यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली है। वहीं उनकी स्कूलिंग मेरठ रोड स्थित गाजियाबद के डीपीएस से हुई है। एबीपी से बातचीत में हंसिका ने बताया कि वो साइकोलॉजी ऑनर्स में बैचेलर्स करना चाहती हैं। हंसिका की मां गाजियाबाद के विद्यावति कॉलेज में समाजशास्त्र की प्रोफेसर हैं। वहीं उनके पिता राज्यसभा में सेक्रेटरी पद पर तैनात है। परिवार के बारे में हंसिका ने बताया कि उनके पापा ज्यादा सख्त मिजाज के नहीं हैं लेकिन उनकी मां काफी सख्त रहती हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका का कहना है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया है। बता दें कि हंसिका को म्यूजिक का काफी शौक है।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
कौन हैं करिश्मा अरोड़ा: बता दें कि हंसिका शुक्ला की तरह ही करिश्मा अरोड़ा ने भी 499 मार्क्स हासिल किए हैं। करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी: टॉपर्स के अलावा बात अगर सेकेंड टॉपर्स की करें तो गौरांगी चावला ऋषिकेश के निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल, ऐश्वर्या केंद्रीय विद्यालय राय बरेली और भव्या बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा से हैं।