गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) गांधीनगर ने फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 15 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि GUJCET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी थी।
अब लगेगी लेट फीस
बोर्ड ने जो यह लास्ट डेट को आगे बढ़ाया है उसके साथ 1000 रुपए की लेट फीस भी लगा दी है। अब उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (300 रुपए) के साथ-साथ 1000 रुपए की लेट फीस अलग से देनी होगी। शुल्क का भुगतान SBI भुगतान प्रणाली (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से या देश भर में किसी भी SBI शाखा में ऑनलाइन किया जा सकता है। बोर्ड ने इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 7 जनवरी 2025 किया था।
इस साल 23 मार्च को होगी यह परीक्षा
बता दें कि GUJCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन बैचलर डिग्री इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन के लिए चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए होता है। इस परीक्षा के लिए वही स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम के ग्रुप A,B और AB से पास की हो। इस साल यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने जारी किया है ऑफिशियल नोटिस
गुजरात बोर्ड की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “GUJCET-2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के निर्देश बोर्ड की वेबसाइट gujcet.gseb.org पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। बोर्ड की वेबसाइट http://www.gseb.org और Bujcet.gseb.org पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2025 से आगे बढ़ा दी गई है। अब 1000 रुपए की लेट फीस के साथ कैंडिडेट 15 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।”
कैसे करें आवेदन?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ध्यान रखें कि उन्हें पहले ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे कि आपके लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाएं। इसके बाद आपको अकाउंट लॉग इन करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे।
लॉग इन क्रेडेंशियल की सहायता से Log in करने के बाद आपको होम पेज पर ही एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा। उम्मीदवार इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और अपने दस्तावेजों को भी ध्यान से अपलोड करें।
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट करना है। अब आपको कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा। भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।