गुजरात में इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस टेस्ट की अधिसूचना 15 दिसंबर को जारी की थी, लेकिन इसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत दो दिन बाद हुई है। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर को बंद होगी।

इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए देनी होगी परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा JEE Main 2025 इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक विकल्प के रूप में है। GSEB HSC परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग या फार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह इस एग्जाम से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर विजिट करें।

कैसे करें आवेदन?

GUJCET 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Click here for New registration पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।

इसके बाद Email ID or Mobile Number के साथ-साथ password दर्ज कर Log in करें।

अब आवेदन फॉर्म को भरें और पेमेंट कर फॉर्म को पूरा करें।

इस फॉर्म को भरने के लिए कितनी लगेगी फीस?

GUJCET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 350 रुपए का नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान फॉर्म भरने के बाद किया जाएगा।