Gujarat Board, GSEB SSC 10th and HSC 12th Science Result 2024 Date Time: गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, GSEB की ओर से 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे पहले जारी होगा। पिछले साल यह रिजल्ट मई को जारी हुआ था और इस बार माना जा रहा है कि परिणाम की घोषणा 7 मई से पहले-पहले कर दी जाएगी। पिछले साल गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के रिजल्ट के साथ ही गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट आया था। इस बार भी यही मान जा रहा है कि GUJCET के साथ ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

रिजल्ट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले 1-2 दिन में रिजल्ट की तारीख का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट से कम से कम एक दिन पहले तारीख का ऐलान करेंगे और फिर रिजल्ट वाले दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

4 लाख से अधि स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे। 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद गुजरात बोर्ड कॉमर्स और फिर आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। पिछले साल भी इसी पैटर्न पर नतीजे घोषित हुए थे।

पिछले साल का रिजल्ट

साल 2023 में गुजरात बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 65.58 प्रतिशत रहा था। वहीं 2022 में 72.02 प्रतिशत छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस साल 4,77,000 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है।