Gujarat Board, GSEB SSC 10th and HSC 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बहुत जल्द घोषित करने वाला है। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थीं। इसमें 10वीं के एग्जाम 11 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित हुए थे जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च तक चली थी। यह परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित हुई थी।

यहां चेक करें रिजल्ट

गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने आवश्यक हैं। जिन स्टूडेंट्स के इतने मार्क्स नहीं आएंगे वह या तो कंपार्टमेंट की परीक्षा देंगे या फिर उन्हें फेल घोषित किया जाएगा। वहीं अपने मार्क्स से असंतुष्ट छात्र रिचेकिंग भी करा सकेंगे।

कब आ रहे हैं नतीजे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल तक आने की संभावना है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख को घोषणा एक दिन पहले की जाएगी। बता दें कि गुजरात में 12वीं का रिजल्ट स्ट्रीम वाइस घोषित किया जाता है। साइंस का रिजल्ट अप्रैल के आखिर में आने की पूरी संभावना है। गुजरात में साइंस का रिजल्ट आमतौर पर गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के साथ घोषित किया जाता है क्योंकि जीएसईबी 12वीं विज्ञान के अंक जीयूजेसीईटी काउंसलिंग के लिए उपयोग किए जाते हैं।

पिछले साल के नतीजे

गुजरात बोर्ड ने गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के पेपर की आंसर की पहले ही जारी कर दी थी। स्टूडेंट्स के लिए उस आंसर की के आधार पर 30 मार्च तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली हुई ती। पिछले साल के रुझानों के आधार पर साइंस स्ट्रीम के परिणाम हमेशा कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट से पहले जारी किए जाते हैं। पिछले साल यानि कि 2023 में गुजरात बोर्ड विज्ञान स्ट्रीम का रिजल्ट 2 मई को घोषित हुआ था जिसमें 65.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को आया था। 10वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था।