गुजरात लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस वर्ग-1, गुजरात सिविल सेवा, वर्ग-1 और वर्ग-2 और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा, वर्ग-2 के इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगा इंटरव्यू?
इंटरव्यू की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपना कन्फर्मेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बता दें कि आयोग इंटरव्यू राउंड की इस प्रक्रिया को 12 फरवरी 2025 को शुरू करेगा और यह प्रक्रिया 12 मार्च 2025 यानी एक महीने बाद समाप्त होगी। 102 रिक्त पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया का यह आखिरी चरण होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का यह है तरीका
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Download Call Latter का लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
अब Interview call later लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पर मांगी गई जानकारी (कन्फर्मेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है कि उम्मीदवार सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 21 और 22 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट 18 मार्च को जारी हुआ था। उसके बाद मेन्स परीक्षा इस साल 20 से 25 अक्तूबर को आयोजित हुई थी। प्री और मेन्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र हुए हैं।